Chamba Forest Guard Case: चंबा जिले के सिंगाधार वन बीट में अवैध पेड़ कटान की जांच करने पहुंचे वन रक्षक मान सिंह पर शनिवार को दो लोगों ने हमला कर दिया। वन रक्षक ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि वह जंगल में चीड़ का पेड़ अवैध रूप से काटने की शिकायत पर कार्रवाई करने के लिए गए थे। जांच के दौरान कुंदी स्कूल के पास आरोपियों ने घातक हमला किया। वन रक्षक की वर्दी फाड़ दी गई और उन पर घूंसे बरसाए गए।
घटना के बाद वन रक्षक ने मोबाइल से वीडियो बनाकर हमलावरों की पहचान की पुष्टि की। इसके बाद आरोपियों ने उन्हें धमकी दी कि वे फिर से जंगल में जाकर पेड़ काटेंगे और उनकी नौकरी को भी खतरे में डाल देंगे। जान से मारने की धमकी देने के बाद वन रक्षक ने पुलिस चौकी सलूणी में एफआईआर दर्ज करवाई है।
वन रक्षक ने इस घटना की सूचना अपने उच्चाधिकारियों को भी दी। पुलिस ने घिंद्रो निवासी बिधवाड़ और कर्मा निवासी सलूणी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सोमवार को पुलिस वन रक्षक का मेडिकल करवाएगी और आरोपियों को पुलिस चौकी में बुलाया गया है।
इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए वन अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ वृत्त चंबा के अध्यक्ष अब्दुल हमीद ने कहा कि महासंघ वन रक्षक के साथ है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करता है। इस बीच, वन मंडल अधिकारी चुराह सुशील कुमार गुलेरिया ने कहा कि विभाग की तरफ से पुलिस में औपचारिक शिकायत दी गई है।