शिमला के पूर्व ASP भजन देव नेगी ने छोटा शिमला थाने में एससी एसटी के तहत एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। शिकायत मिलते ही मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक बीते साल मदन मोहन रोहाल नाम के व्यक्ति ने शिमला एएसपी भजन देव नेगी पर भ्रटाचार का आरोप लगाया था और एक शिकायत पत्र एसपी को सौंपा था।
जिस पर एसपी ने कार्रवाई करते हुए भजन देव नेगी को क्लीन चिट दे दी थी। लेकिन मदन रोहाल इस मामले को लेकर हाई कोर्ट में गया। हाई कोर्ट ने भी ये मामला 11 जनवरी 2018 को खारिज कर दिया था।
मामले की पुष्टि करते हुए शिमला एसपी ओमपति जम्वाल ने बताया कि उक्त व्यक्ति के खिलाफ शिमला के पूर्व एएसपी भजन देव नेगी ने एससी एसटी के तहत मान हानि का केस दर्ज करवाया है। उनका आरोप है कि उक्त अधिकारी ने उन पर झूठे आरोप लगाए और जातिसूचक शब्दों का भी इस्तेमाल किया।