Follow Us:

जनमंच आपकी तरह पिकनिक नहीं जन समस्याओं को सुनने का मंच था : जयराम ठाकुर

|

मंडी: प्रदेश कांग्रेस सरकार के मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी द्वारा पूर्व भाजपा सरकार के समय चले जनमंच कार्यक्रम को लेकर सवाल उठाए जाने के बाद, नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सरकार पर तीखा हमला बोला। मंडी में मीडिया के सामने अपने बयान देते हुए ठाकुर ने कहा कि जनमंच पिकनिक नहीं बल्कि जनता की समस्याओं को मौके पर ही समाधान करने वाला एक महत्वपूर्ण मंच था। उन्होंने आगे कहा, “हम जनमंच के माध्यम से जनता की समस्याओं का समाधान करने जाते थे, लेकिन इस सरकार ने इस सबसे लोकप्रिय कार्यक्रम को बंद कर दिया। आज सरकार के पास जनता की समस्याओं को सुनने का कोई वक्त नहीं है।”

ठाकुर ने सरकार के विभिन्न विभागों में भ्रष्टाचार के मामलों का भी उल्लेख करते हुए आरोप लगाया कि “बद्दी से एसपी अचानक रातोंरात लंबी छुट्टी पर चली गई, उद्योग विभाग में क्या-क्या हो रहा है हम सारे आंकड़े इकट्ठा कर रहे हैं। ऊर्जा विभाग में किस-किस को फेवर किया जा रहा है, ये भी आने वाले दिनों में हम खुलासा करेंगे। जब हम सारा खुलासा करेंगे तो सरकार के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी।” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पूर्व भाजपा सरकार ने चुनावी लाभ के लिए 5 हजार करोड़ की रेवड़ियां बांटीं, जिससे प्रदेश के खजाने पर भारी बोझ पड़ा।

ठाकुर ने यह भी कहा कि वर्तमान सरकार हिमाचल प्रदेश को आत्मनिर्भर और समृद्ध बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही सुखाश्रय योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि इस योजना के तहत 5 हजार बच्चों की शिक्षा का खर्च सरकार उठा रही है।

प्रमुख उपस्थितियों में भाजपा सांसद सुरेश कश्यप, पूर्व मंत्री सुखराम चौधरी, पच्छाद की विधायक रीना कश्यप, नाहन के विधायक अजय सोलंकी और अन्य विभागीय अधिकारी व कर्मचारी शामिल रहे।