विधानसभा समितियों का गठन: पांच पूर्व सीपीएस और विपक्ष के विधायकों को मिली जगह, जानें

|

  • कांग्रेस से हटाए गए छह में से पांच पूर्व मुख्य संसदीय सचिव (सीपीएस) को विधानसभा समितियों में पद दिए गए।

  • लोक उपक्रम समिति के सभापति किशोरी लाल, मानव विकास समिति की कमान संजय अवस्थी को सौंपी गई।

  • भाजपा विधायक अनिल शर्मा की अध्यक्षता वाली लोक लेखा समिति के सदस्य सुधीर शर्मा होंगे।


Himachal assembly committees: मुख्य संसदीय सचिवों के पदों से हटाए गए कांग्रेस के  छह में से पांच पूर्व मुख्य संसदीय सचिवों (सीपीएस) को विधानसभा समितियों में नई जिम्मेदारियां दी गई हैं। वहीं इन समीतियों में कांग्रेस से भाजपाए में गए कुछ विधायक भी शामिल किए गए हैं । विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने इन समितियों के गठन को मंजूरी दी, जिसके बाद विधानसभा सचिवालय ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है।

लोक उपक्रम समिति की कमान पूर्व सीपीएस किशोरी लाल को सौंपी गई है, जबकि मानव विकास समिति के सभापति संजय अवस्थी होंगे। भाजपा विधायक अनिल शर्मा को लोक लेखा समिति का सभापति नियुक्त किया गया है, और इसमें पूर्व कांग्रेस विधायक सुधीर शर्मा को सदस्य बनाया गया है।

विधानसभा समितियों में नियुक्तियां


  • लोक लेखा समिति: सभापति अनिल शर्मा, सदस्य सुधीर शर्मा

  • प्राक्कलन समिति: सभापति राकेश कालिया

  • लोक उपक्रम समिति: सभापति किशोरी लाल, सदस्य इंद्रदत्त लखनपाल

  • कल्याण समिति: सभापति मोहनलाल ब्राक्टा

  • स्थानीय निधि लेखा समिति: सभापति संजय रत्न, सदस्य संजय अवस्थी और आशीष शर्मा

  • जनप्रशासन समिति: सभापति आशीष बुटेल, सदस्य मोहनलाल ब्राक्टा

  • मानव विकास समिति: सभापति संजय अवस्थी

  • सामान्य विकास समिति: सभापति केवल सिंह पठानिया, सदस्य सुधीर शर्मा

  • ग्रामीण नियोजन समिति: सभापति रामकुमार, सदस्य इंद्रदत्त लखनपाल और आशीष शर्मा

  • विशेषाधिकार समिति: सभापति विनय कुमार, सदस्य आशीष बुटेल

  • ई-गवर्नेंस एवं सामान्य प्रयोजन समिति: सभापति विधानसभा अध्यक्ष, सदस्य आशीष बुटेल

सुंदर सिंह ठाकुर को समिति में जगह नहीं

पूर्व सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर को किसी भी समिति में शामिल नहीं किया गया है। राजनीतिक गलियारों में इसे भविष्य में उन्हें किसी महत्वपूर्ण पद पर नियुक्त किए जाने की संभावना से जोड़ा जा रहा है।