➤ सोलन जिले के साईं पंचायत में पूर्व उप-प्रधान सोहन लाल की गोली मारकर हत्या
➤ आरोपी बना मृतक का साला, गोली मारने के बाद मोटरसाइकिल पर फरार
➤ पुलिस ने शुरू की तलाश, आपसी रंजिश का मामला बताया जा रहा है
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में दिनदहाड़े हुई एक सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके को दहला दिया। दून विधानसभा क्षेत्र की साईं पंचायत में शनिवार दोपहर करीब डेढ़ बजे पूर्व उप-प्रधान सोहन लाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह वारदात साईं बस स्टैंड के पास हुई, जब सोहन लाल अपनी कार में सवार होकर जा रहे थे।
पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान सुरेश कुमार उर्फ आकू, निवासी खाली गांव के रूप में हुई है, जो मृतक की पत्नी का भाई यानी साला बताया जा रहा है। प्रारंभिक जांच में इस हत्या की वजह आपसी रंजिश मानी जा रही है। गोली चलाने के बाद आरोपी मोटरसाइकिल पर फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस की कई टीमें जुटी हैं।
घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल सोहन लाल को तुरंत बद्दी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) पहुंचाया। वहां से हालत नाजुक होने पर उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जब सोहन लाल की कार साईं बस स्टैंड के पास पहुंची, तभी बाइक सवार आरोपी ने करीब से दो गोलियां चलाईं। एक गोली बाजू में और दूसरी छाती में लगी। गोली चलने की आवाज सुनते ही आसपास के लोगों में भगदड़ मच गई।
एसपी बद्दी विनोद धीमान ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि “यह आपसी रंजिश का मामला प्रतीत होता है। आरोपी की पहचान हो चुकी है और गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है। जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।”
इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सदमे और आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है। स्थानीय लोग इसे कानून व्यवस्था पर बड़ा सवाल मान रहे हैं, क्योंकि दिनदहाड़े इस तरह की वारदात ने लोगों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है।



