शिमला के रिज मैदान के समीप बने दौलत सिंह पार्क के निचले हिस्से में गंदगी के ढेर लगे होने पर पूर्व महापौर संजय चौहान भड़क गए। शनिवार को संजय चौहान पार्क में पहुंचे तो वहां पर चारों तरफ गंदगी फैली हुई थी ओर लोगो से पांच रुपए एंट्री के वसूले जा रहे थे जिस पर उन्होंने नगर निगम से पहले पार्क की दशा सुधारने की नसीहत दी और यदि एक सप्ताह के भीतर नगर निगम इस पार्क में साफ सफाई नही करता है तो उन्होंने नगर निगम को यहां धरना प्रदर्शन करने की चेतावान भी दी।
संजय चौहान ने कहा कि उनके कार्यकाल में इन दोनों पार्क की स्थिति को सुधारा गया था लेकिन जब से बीजेपी शासित यहां पर नगर निगम बनी है तब से इस बार के खस्ताहाल हैं पार्क में चारों तरफ गंदगी है और झाड़ियां भी गड़ियां हैं और इस को दिखाने के नगर निगम लोगों से ₹5 वसूल रहा है जबकि यह शहर के सबसे पॉश एरिया का पार्क है जहां पर स्थानीय लोगों के साथ ही बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटक भी आते है। लेकिन निगम ने इसे जंगल जैसा बना दिया है।
उन्होंने कहा कि पूर्व में इस पार्क के सौन्दर्यकरण पर लाखों रुपए खर्च किया गया था ओर पार्क को बैठने लायक बनाया गया था वहीं अब इस पार्क में जगह जगह गदगी के ढेर लगने के साथ ही जगह जगह झाड़ियां उगी हुई है जिसे नगर निगम साफ करने कक जहमत नहीं उठा रहा है। उन्होंने नगर निगम को 1 सप्ताह का समय इस पार्क की दशा को सुधारने का दिया और कहा कि यदि 1 सप्ताह के भीतर इसकी साफ सफाई नहीं की जाती है तो वह शहर की जनता के साथ यहां पर धरने पर बैठ जाएंगे।