पूर्व मंत्री जीएस बाली ने गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं और बधाई दी है। पूर्व मंत्री ने कहा कि प्रेम, अहिंसा, परस्पर सद्भाव, गरीबों, समाज के वंचित तबके की सेवा की शिक्षा गुरु नानक जी के जीवन से मिलती है।
पूर्व मंत्री ने कहा की गुरू नानक देव जी की शिक्षाओं पर आज सभी को चलने की जरुरत है। पंथ धर्म आस्था से बाहर भी गुरु नानक देव जी के विचारों को उस दौर में माना समझा और अपनाया गया। गुरु नानक देव जी के जन्मदिवस को पंच भिखमी के रुप में हिमाचल वासी भी मनाते हैं।