Follow Us:

पूर्व विधायक स्व. संदानद चौहान के बड़े भाई का निधन

समाचार फर्स्ट |

नाहन से दिवंगत पूर्व विधायक सदानंद चौहान के बड़े भाई प्रताप चौहान का सोमवार को निधन हो गया है। रिश्ते में प्रताप चौहान सदानंद के बड़े भाई औऱ स्वतंत्रता सेनानी स्व. बूटीनाथ चौहान के बड़े बेटे हैं। 72 वर्षीय दिवंगत प्रताप चौहान जीवन के अंतिम पड़ाव तक हरेक क्षेत्र से सक्रिय रहे। मंगलवार को प्रताप चौहान को अंतिम विदाई दी जाएगी।

जानकारी के मुताबिक, पिछले कुछ समय से प्रताप चौहान बीमार चल रहे थे और सोमवार को इसी बीमारी ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। प्रताप चौहान के निधन से राजनीतिक हलकों में शोक की लहर है, क्योंकि चौहान राजनीतिक विश्लेषक के साथ-साथ एक समाजसेवी भी रहे हैं। प्रताप चौहान के ब़ड़े बेटे विश्वराज शहर के एक नामी अधिवक्ता हैं, जबकि छोटा बेटा धीराज चौहान होटल व्यवसायी है।