Follow Us:

पूर्व विधायक सुरेंद्र काकू ने भारी बारिश से हुए नुकसान का लिया जायजा

|

मटौर व तकीपुर गांव में कॉलेज भवन का मुख्यमंत्री  जल्द करेंगे उद्घाटन : पूर्व विधायक चौधरी सुरेंद्र काकू

कांगड़ा : चलो गांव की ओर कार्यक्रम के तहत गांव कोहाला गांव में पूर्व विधायक सुरेंद्र काकू ने भारी बरसात से हुए नुकसान का जायजा लिया । उन्होंने कोहाला गांव में टूटी कूल्हे, सड़कें, रास्तों, घरों, पशुशाला व मकानों को हुए नुकसान को दिखाने के लिए जनता के साथ पैदल घर घर जाकर का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जनता मेरे साथ है भारी बारिश से 22 घरों के रास्ते टूट चुके हैं और मैंने वादा किया है कि मैं इन रास्तों को बना के दूंगा। पूर्व विधायक सुरेंद्र काकू ने कोहाला गांव में जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि जनता का मुझ पर एहसान है कि उन्होंने मुझ में विश्वास करके अपना कीमती वोट मुझे दिया है हार जीत मायने नहीं रखती विकास करवाने का हौंसला होना चाहिए। मैंने विधायक बनकर कभी सरकारी ठेकेदारी नहीं की। विधायकी को ब्लैक मनी करोड़ों रुपए का धंधा नहीं बनाया। विधायक बना था जो मकान तब था अब भी बही मकान है। उन्होंने कहा कि 11 साल से कांगड़ा विधानसभा का नेतृत्व भाजपा के हाथों में है व तानाशाही जकड़ में विकास सिकुड़ता जा रहा है लेकिन मैं विकास के लिए संघर्ष करता रहूंगा ये मेरा संकल्प है। जनता समझती है इस बार चुनावों मे EVM का गलत प्रयोग व शराब पैसे का प्रयोग करके गलत नतीजे पेश किए गए है।