Follow Us:

Hamirpur News: 100 वर्षीय सूबेदार निक्कू राम की विशेष मौजूदगी में सेना में मैकेनिकों की सेवाओं का महत्व बताया

|

EME Rising Day Celebration: इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिकल इंजीनियर (ईएमई) का 82वां राइजिंग डे समारोह कटोच पैलेस डिडबी टिक्कर में आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि 100 वर्षीय सूबेदार निक्कू राम विशेष रूप से मौजूद रहे। सूबेदार निक्कू राम ने सेना में टैंक और अन्य उपकरणों को ठीक रखने का कार्य किया था।

बता दें कि पिछले कुछ वर्षों से कटोच पैलेस डिडबी टिक्कर में ईएमई का अपना राइजिंग डे मनाया जा रहा है। इस बार का आयोजन भी इसी कड़ी में किया गया। हमीरपुर जिले में करीब 250 जवान सेना में मैकेनिक हैं, जिनमें से लगभग 150 पूर्व सैनिकों ने इस समारोह में हिस्सा लिया। सूबेदार निक्कू राम कुठेड़ा के निवासी हैं, जिनका जन्म 29 नवंबर 1924 को हुआ। उन्होंने 15 दिसंबर 1943 को सेना में भर्ती होकर 12 दिसंबर 1971 को सेवानिवृत्त हुए।

 सूबेदार निक्कू राम ने कहा, “ईएमई के जवान सेना में बहुत बढ़िया काम कर रहे हैं। मुझे खुशी है कि राइजिंग डे पर सभी पुराने साथी आज एक मंच पर इकट्ठा हुए हैं।”

 कर्नल एचआर चंदेल ने बताया कि सेना में मुख्य कार्य टैंक और अन्य उपकरणों को ठीक रखना होता है। उन्होंने कहा, “आज कटोच पैलेस में ईएमई के पूर्व सैनिकों ने धूमधाम से राइजिंग डे मनाया है। हर घर से सेना में जवान होते हैं।”

कर्नल चंदेल ने कहा कि जिले के हर गांव में ईएमई के जवान मिलते हैं। उन्होंने कहा, “हिमाचल के जवान गांव के होते हैं और बहुत मेहनती होते हैं। वे सेना में भी जाकर कड़ी मेहनत से काम करते हैं।”