Follow Us:

गुडिया मामला: पूर्व शिमला SP समेत 9 आरोपियों की आज होेगी सुनवाई

समाचार फर्स्ट |

गुड़िया मामले से जुड़े मामले में गिरफ्तार एसपी नेगी और आईजी जैदी समेत 9 पुलिसकर्मियों को सोमवार को सुनवाई होने वाली है। जहां 8 पुलिसवालों की वॉयस सैंपल पर सुनवाई होगी, वहीं रिमांड पर चल रहे नेगी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

इससे पहले 8 पुलिसवालों की पिछली सुनवाई में कोई हल सामने नहीं आया था और वकील के पेश ना होने से सुनवाई को टाल दिया गया था। लेकिन, अब मामले में शिमला एसपी रहे नेगी की भी गिरफ्तारी हो चुकी है औऱ इसपर सीबीआई कई और तथ्य पेश कर सकती है।

वहीं, नेगी की गिरफ्तारी के बाद उसे 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया था। सोमवार को उनकी सुनवाई भी होनी है।

गौरतलब है कि CBI छानबीन में मिले साक्ष्य के आधार पर SIT के सभी सदस्यों के वॉयस सैंपल लेना चाहती है। इसको लेकर अदालत में CBI ने अर्जी भी दायर कर रखी है, जिस पर सोमवार को सुनवाई होगी। सूत्रों की माने तो जांच एजैंसी का मानना है कि वॉयस सैंपल से मामले की कई परतें खुल सकती हैं।