दो दिवसीय सीपीआर ट्रेनिंग सेशन के पहले दिन सोमवार को फोर्टिस अस्पताल, कांगड़ा एवं दूसरे दिन मंगलवार को पीजी कालेज नगरोटा बगवां में फोर्टिस अस्पताल, कांगड़ा द्वारा एक हैल्थ सेशन का आयोजन किया गया, जिसमें सीपीआर (कार्डियो-पल्मोनरी रिस्सीटेशन) पर ट्रेनिंग दी गई। ट्रेनिंग सेशन में बताया गया कि किस तरह हार्ट अटैक एवं सडन कार्डियक अरेस्ट में मरीज को रिवाइव किया जा सकता है। साथ ही साथ डेमोस्ट्रेशन में दिखाया गया कि अगर आपके परिवार एवं आस-पड़ोस में कभी कोई ऐसी स्थिति उत्पन हो जाए, तो किस तरह से हार्ट अटैक के मरीज को रिवाइव किया जा सकता है। ट्रेनिंग सेशन में काॅलेज स्टाफ एवं स्टूडेंट्स ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
सेशन के आरंभ में फोर्टिस कांगड़ा के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डाॅ कर्नल सुखजीत सिंह परमार ने कहा कि सीपीआर की सही जानकारी से हम एक हार्ट अटैक के मरीज को जिंदगी प्रदान कर सकते हैं। इसके अलावा डाॅ एसएस परमार ने उपस्थित कालेज स्टाफ एवं बच्चों को फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा में चल रही योजनाओं के बारे में अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा में हिमकेयर के तहत निःशुल्क उपचार सुविधा उपलब्ध है, जोकि ह्रदय रोग, हड्डी रोग, जनरल मेडिसिन एवं सर्जरी विभाग शामिल हैं।
डाॅ कर्नल एसएस परमार ने कहा कि इस हिमकेयर योजना के तहत अस्पताल में मेडिसिन से संबंधित रोग एवं सर्जरी विभाग में पित्त की पत्थरी का आॅपरेशन, हर्निया, अपेंडिक्स, बवासीर एवं इसके अलावा कार्डियोलाॅजी एवं आॅर्थो विभाग में घुटना एवं हिप रिप्लेसमेंट, आथ्रोस्काॅपी एवं स्पोट्र्स इंजूरी, आॅस्टिओ अर्थराइटिस एवं गठिया का इलाज, टूटी (फ्रैक्चर) व टेढे-मेढी़ हड्डियों का इलाज, ट्राॅमा केयर व स्पोट्र्स सर्जरी तथा पेसमेकर, हार्ट स्टेंटिंग आदि में निःशुल्क सेवाएं दी जा रही हैं, जिसके तहत अब हर वर्ग फोर्टिस कांगड़ा में निःशुल्क इलाज करवा सकता है।
इस मौके पर फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा के प्रशासनिक प्रबंधक दीपक लठ्ठ, एचआर राजीव ठाकुर एवं विपिन कुमार भी उपस्थित रहे।
कांगड़ा एयरपोर्ट पर अत्याधुनिक डिसड्रोमीटर से मौसम अध्ययन को मिलेगा नया आयाम भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम…
Himachal building map approval fees: हिमाचल प्रदेश में अब मकान या व्यावसायिक भवन निर्माण और…
Himachal snowfall forecast: हिमाचल प्रदेश में आज वेस्टर्न डिस्टरबेंस (WD) के सक्रिय होने का पूर्वानुमान…
Rohru road accident: शिमला जिले के रोहड़ू में बीती शाम को एक दर्दनाक सड़क हादसा…
Vivah Muhurat 2025: हिंदू धर्म में शुभ मुहूर्त के बिना किसी भी शुभ कार्य की…
Daily horoscope 2024 : चंद्रमा की गणना और सटीक खगोलीय विश्लेषण के आधार पर शनिवार का…