Follow Us:

कबूतरों का अड्डा बनी फॉसिल पार्क की कैफे बिल्डिंग

समाचार फर्स्ट |

नाहन में एशिया के पहले फॉसिल पार्क में बनी कैफे बिल्डिंग खंडहर में तब्दील हो चुकी है। 5 साल पहले हिमाचल टूरिज्म ने सुकेती फॉसिल पार्क में अपनी भूमि पर दो मंजिला भवन के रूप में कैफे का निर्माण करवाया था।

लाखों रुपये की लागत से बने इस भवन को तैयार तो कर दिया गया, लेकिन शायद विभाग इसके दरवाजे खोलना भूल गया है। लिहाजा सालों से बिल्डिंग पर ताले लटके हैं और भवन के भीतर कबूतरों और पक्षियों ने डेरा जमा लिया है।
 
बिल्डिंग के भीतर फैली गंदगी विभाग की लापरवाही की पोल खोल रही है। हालात यह है कि बिल्डिंग के कई दरवाजे और शीशे भी टूट चुके हैं। छत की सीलिंग उखड़ चुकी है। उधर सुकेती फॉसिल पार्क से सेवानिवृत कर्मचारियों ने कहा कि बिल्डिंग को हिमाचल टूरिज्म ने कुछ सालों पहले बनाया था, लेकिन इसका प्रयोग अभी तक नहीं किया गया है।