Follow Us:

फॉसिल पार्क के फिरेंगे दिन, करोड़ों की लागत से बनेगी मारकंडा वैली

समाचार फर्स्ट |

नाहन में एशिया के पहले और एकमात्र फॉसिल पार्क के दिन जल्द ही फिरने की उम्मीद है। 23 मार्च 1974 को वजूद में आए इस पार्क के क्षेत्र में करोड़ों की लागत से मारकंडा वैली का निर्माण किया जा रहा है, जिससे इस फॉसिल पार्क के साथ-साथ क्षेत्र के पर्यटन को भी नए पंख लगने वाले हैं।

20 करोड़ की एशियन डेवल्पमेंट प्रोजेक्ट के लिए भेजा प्रस्ताव

सिरमौर के डीसी ललित जैन ने बताया कि एशियन डेवल्पमेंट प्रोजेक्ट के लिए लगभग 20 करोड़ का एक प्रस्ताव भेजा गया है। इसे मारकंडा वैली की तर्ज पर विकसित किया जाएगा, ताकि जरुरत की सभी सुविधाएं मुहैया करवाई जा सके। जिसमें सड़क,  गेट, कनेक्टीविटी और पर्यटकों के लिए अन्य सुविधाएं भी शामिल हैं। जिसके लिए एक प्रस्ताव प्रशासन ने स्वीकृति के लिए भेज दिया गया है।

मारकंडा वैली के रूप में होगा क्षेत्र विकसित

वहीं, कालाअंब से जिला परिषद सदस्य विनय गुप्ता ने बताया कि खजुरना से नागल सुकेती की जो सड़क है, इसके काम के लिए जोर-शोर से कार्य किया जा रहा है। इसके टैंडर लगाए जा चुके है। जल्द ही सड़क बनाने का काम शुरू किया जाएग। उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल भी इस मुद्दे पर जोरों से लगे हुए है। इस पूरे क्षेत्र को मारकंडा वैली के नाम से विकसित किए जाने की योजना है।