-
ऊना में पारा 44.2°C पहुंचा, हीटवेव का कहर
-
चार शहरों में तापमान 40 डिग्री पार, येलो अलर्ट जारी
-
13 जून से बारिश की संभावना, मिल सकती है राहत
Heatwave Himachal: हिमाचल प्रदेश में इन दिनों भीषण गर्मी ने लोगों को बेहाल कर रखा है। विशेषकर पंजाब से सटे ऊना जिले में मंगलवार को तापमान 44.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो अब तक के सर्वाधिक रिकॉर्ड 45.2 डिग्री (10 जून 2019) से महज एक डिग्री कम है।
हीटवेव का प्रभाव सिर्फ ऊना तक सीमित नहीं है, बल्कि कुल्लू, मंडी और हमीरपुर जैसे क्षेत्रों में भी गर्म हवाएं चल रही हैं। प्रदेश के चार प्रमुख शहरों – ऊना, हमीरपुर, मंडी और बिलासपुर में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया है। हमीरपुर के नेरी में 43.3 डिग्री, मंडी और बिलासपुर में भी पारा चढ़ता रहा।
मौसम विभाग ने कुल्लू, मंडी और ऊना जिलों के लिए 11 और 12 जून को ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है। 12 जून को कांगड़ा और सोलन जिले को भी लू की चेतावनी में शामिल किया गया है।
कई शहरों का तापमान सामान्य से 6 डिग्री तक अधिक दर्ज किया गया है। उदाहरण के लिए:
-
ऊना में सामान्य से 5.8 डिग्री ज्यादा तापमान
-
भुंतर (कुल्लू) – 38.6 डिग्री (5.8 डिग्री अधिक)
-
सुंदरनगर – 39.5 डिग्री (5.0 डिग्री अधिक)
-
मनाली – 31.2 डिग्री (5.0 डिग्री अधिक)
इन हालातों के बीच 13 जून से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के सक्रिय होने की संभावना है, जिससे प्रदेश भर में हल्की बारिश हो सकती है। यह बारिश तीन दिन तक राहत प्रदान कर सकती है।
हालांकि जून में अभी तक सामान्य से 17% अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई है। 1 से 8 जून तक सामान्य बारिश 15.9 मिमी मानी जाती है, जबकि इस बार 18.5 मिमी वर्षा हो चुकी है।
इन हालातों को देखते हुए, लोगों को धूप से बचने के उपाय अपनाने और लू से सतर्क रहने की सलाह दी गई है।