Follow Us:

“फोरलेन संघर्ष: जोगेंद्रनगर में ग्रामीणों ने किया हाईवे जाम का ऐलान”

|

Mandi-Pathankot highway protest: मंडी-पठानकोट फोरलेन के निर्माण में नई अलाइनमेंट को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। जोगेंद्र नगर उपमंडल की हारगुणेण पंचायत के गलू मेला मैदान में फोरलेन संघर्ष समिति और 40 पंचायतों के ग्रामीणों ने बैठक कर हाईवे जाम का प्रस्ताव पारित किया। संघर्ष समिति के अध्यक्ष वृज गोपाल अवस्थी ने कहा कि घट्टा से नारला तक पुरानी अलाइनमेंट बहाल न होने पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो सुप्रीम कोर्ट का रुख किया जाएगा।

बैठक में समिति ने एनएचआई के “तानाशाही रवैये” की आलोचना की और कहा कि नई अलाइनमेंट पर अधिक खर्च और संसाधनों की बर्बादी होगी। 1998 में निर्धारित घट्टा-चोंतड़ा-कोटरोपी अलाइनमेंट पर 700 करोड़ रुपये का अनुमान था, जबकि नई अलाइनमेंट में 2,300 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

फोरलेन निर्माण से सटे स्थानीय व्यापारियों और ग्रामीणों ने नई अलाइनमेंट को कारोबार और आजीविका पर खतरा बताया। पंचायत प्रतिनिधियों और व्यापार मंडल के सदस्यों ने एकजुटता दिखाते हुए आंदोलन का समर्थन किया। गुम्मा पंचायत के उप प्रधान ज्ञान चंद और नेर घरवासड़ा वार्ड के जिला परिषद सदस्य विजय भाटिया ने बताया कि 35 वर्षों से घट्टा से नारला तक फोरलेन निर्माण की मांग उठाई जा रही है।

प्रदर्शन में ओम मरवाह, दिनेश ठाकुर, विनोद कुमार, बलदेव राणा और अन्य नेताओं ने एनएचआई की नई योजना को अव्यवहारिक करार दिया।

एनएचआई प्रोजेक्ट प्रबंधक सूरेजेवाला ने कहा कि पधर से परौर तक निर्माण पर विचार चल रहा है। उधर, समिति ने चेतावनी दी कि मांगें न मानी गईं तो पूरे हाईवे को जाम कर दिया जाएगा।