Historic Wedding in Kamrau: हिमाचल प्रदेश के गिरिपार क्षेत्र के ऐतिहासिक कमरऊ पंचायत में आज एक अनूठा दृश्य देखने को मिलेगा। शनिवार को यहां एक ही घर से चार चचेरे भाइयों की बारातें एक साथ निकलेगी। यह घटना इस क्षेत्र में संयुक्त परिवार की मजबूत परंपरा को प्रदर्शित करती है। गिरिपार क्षेत्र के कई गांवों में आज भी यह परंपरा कायम है, जहां संयुक्त परिवार एकजुट रहते हैं।
कमरऊ गांव, जो कभी एशिया के सबसे अमीर गांवों में शामिल किया गया था, आज एक और कारण से चर्चा में है। इस गांव के मुनाणा से एक ही घर से चार बारातें निकलेंगी। इस संयुक्त परिवार के चार भाई मदन तोमर, रामलाल तोमर, सूरत सिंह और पूरण तोमर ने इस वर्ष अपने चारों बेटों का विवाह करवाने का निर्णय लिया है।
सबसे बड़े भाई मदन सिंह के पुत्र अजय का विवाह गांव मकड़ाना निवासी उमा से होगा, जबकि रामलाल तोमर उर्फ गटू के पुत्र राहुल और रोहित की शादियां नघेता और दंदोग गांव की लड़कियों से हो रही हैं। सूरत सिंह के पुत्र विजय उर्फ सचिन की शादी गोरखूवाला निवासी दीपा से होगी। इस तरह, आज कमरऊ पंचायत में एक ही परिवार की चार शादी एक साथ संपन्न हो रही हैं।
केंद्रीय हाटी समिति के अध्यक्ष डॉ. अमीचंद कमल और महासचिव कुंदन सिंह शास्त्री सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने इस अद्वितीय घटना को हिमाचल प्रदेश में पहले कभी नहीं होने वाली घटना के रूप में माना। यह घटनाक्रम न केवल संयुक्त परिवार की महत्ता को रेखांकित करता है, बल्कि गिरिपार के पारंपरिक परिवारिक ढांचे को भी मजबूत करता है।
Dr. Manmohan Singh Passes Away: देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का 92 वर्ष…
हमीरपुर नगर परिषद अध्यक्ष मनोज मिन्हास को नो-कॉन्फिडेंस मोशन के तहत वोटिंग कर हटाया गया…
CRPF Inspector Funeral: मंडी जिला के जोगिंदर नगर उपमंडल में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF)…
Shimla ED Office Corruption: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ED) के…
Himachal snowfall forecast 2025: हिमाचल प्रदेश में नए साल पर भारी बर्फबारी की संभावना है,…
Himachal medical college doctor leave: हिमाचल प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में गुरुवार से फैकल्टी और…