Follow Us:

हमीरपुर में जल्द बनेगा शिमला-मटौर फोरलेन

नवनीत बत्ता |

हिमाचल में हमीरपुर से शिमला वाया मटौर में बनने वाले फोरलेन की स्थिति स्पष्ट होने लगी है। इस नेशनल हाइवे को अब गूगल मैप पर भी देखा जा सकता है। जल्द इस हाइवे पर काम शुरू होने वाला है।  हमीरपुर से शिमला के लिए बनने वाले इस फोरलेन को 5 भागों में बांटा गया है। इसका पहला भाग हमीरपुर से ज्वालामुखी तक है। जबकि दुसरा भाग ज्वालामुखी से मटौर तक है जिन्हें बनाने का काम शुरू होने वाला है।

अभिषाषी अभियंता योगेश रावत ने बताया कि अप्रैल महीने में इन दोनों भागों की टेंडर प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। जिन लोगों की जमीन सड़क निर्माण के अधीन आएगी उन लोगों के मुआवजे की प्रक्रिया भी सरकार जल्द शुरू करेगी। इसके साथ भू-अधिग्रहण का काम भी साथ साथ ही चलेगा। 

ये भी  पढ़ें- शिमला -धर्मशाला वाया हमीरपुर फोरलेन डीपीआर तैयार, जल्द होगी टेंडर प्रक्रिया शुरू