हर साल की तरह इस बार भी भाई दूज पर हिमाचल पथ परिवहन निगम महिलाओं को निशुल्क यात्रा की सौगात दे रहा है। महिलाओं को किसी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े, इसके लिए एचआरटीसी प्रबंधन पूरी तरह से प्रयासरत है।
मंगलवार को महिलाएं सूर्य उदय से लेकर सूर्य अस्त तक एचआरटीसी की बसों में निशुल्क यात्रा कर अपने भाइयों के साथ भाई दूज मनाने जा सकेंगी। हर साल की तरह हिमाचल प्रदेश एचआरटीसी के अन्य डिपो की तरह सिरमौर जिला में स्थित नाहन डिपो ने भी महिलाओं को ये निशुल्क सेवा देने की व्यवस्था की है।
नाहन डिपो के 139 रूटों पर सभी महिलाओं के लिए ये सेवा उपलब्ध रहेगी। यदि किसी लोकल रूट पर जरूरत पड़ी तो अतिरिक्त बसें भी चलाई जाएंगी, ताकि महिलाओं को किसी भी तरह की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े।
नाहन बस स्टैंड के अड्डा इंचार्ज सुखराम ठाकुर ने बताया कि हर साल महिलाओं को भाई दूज पर सरकार द्वारा निशुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान की जाती है और इस बार भी ये सुविधा बहनों को दी की जाएगी, जिसको लेकर नाहन डिपो ने पूरी व्यवस्था कर ली है।