Hamirpur: सर्व कल्याणकारी संस्था द्वारा 29 सितंबर को लगने जा रहा निशुल्क हेल्थ एंड मेडिकल कैंप अब सुजानपुर की बजाय टौणी देवी के सिविल अस्पताल में लगने जा रहा है। कुछ कारणों की वजह से सुजानपुर नागरिक अस्पताल की अनुमति रद्द कर दी गई है जिसकी वजह से अब इस कैंप का आयोजन टौणी देवी में होगा।
इस कैंप में देश के जाने-माने स्पाइन व हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ राज बहादुर के अलावा पीजीआई के ऑर्थो विशेषज्ञ चिकित्सक भी अपनी निशुल्क सेवाएं प्रदान करेंगे। यह जानकारी देते हुए सर्व कल्याणकारी संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक राणा ने आज यहां बताया कि संस्था का यह 44 वां निशुल्क मैडिकल कैंप होगा। इसमें चंडीगढ़ के सेक्टर 32 से नामी हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर जीतराम, डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ जीपी थामी और पीजीआई चंडीगढ़ से स्त्री रोग विशेषज्ञ प्रोफेसर मीनाक्षी रोहिल्ला रोगियों को अपनी निशुल्क सेवाएं प्रदान करेंगी और संस्था की ओर से निशुल्क दवाइयां भी प्रदान की जाएगी। अभिषेक राणा ने बताया कि इस मेगा फ्री मेडिकल कैंप में चार ओपीडी होंगी और कैंप के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 29 सितंबर को सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी। उन्होंने कहा कि इलाके के जो लोग इन विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाओं का लाभ उठाना चाहते हैं , वे सुबह समय पर रजिस्ट्रेशन करवा लें ताकि उन्हें कोई असुविधा न हो।