Follow Us:

फोर्टिस कांगड़ा में घुटना और कंधा लिगामेंट इंजरी की फ्री ओपीडी संडे को

समाचार फर्स्ट डेस्क |

फोर्टिस कांगड़ा में अब ज्वाइंट इंजरी से जूझ रहे मरीजों को अव्वल दर्जे का इलाज मुहैया हो पाएगा। ज्वाइंट्स में चोट के दर्द से परेशान मरीजों के लिए विशेष फ्री ओपीडी 5 मई को आयोजित की जा रही है। इस ओपीडी में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अंबुज सूद अपनी विशेषज्ञ सेवाएं प्रदान करेंगे। डॉ. अंबुज सूद को ऑथ्र्रोस्कॉपिक विधि से ज्वाइंट एवं स्पोट्र्स इंजरी का इलाज करने में महारत हासिल है।

इस निःशुल्क ओपीडी में लिगामेंट डैमेज, स्पोट्र्स इंजरी, कार्टिलेज डैमेज, कंधे के रोटेटर कफ में परेशानी, घुटनों के एसीएल, घुटने, कंधे, कूल्हे, कोहनी व कलाई सहित सभी जोड़ों की इंजरी के इलाज की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

इस बारे में जानकारी देते हुए फोर्टिस अस्पताल के डायरेक्टर गुरमीत सिंह ने बताया कि क्षेत्र में ऑथ्र्रोस्कॉपिक सेवाएं न होने से इस तरह के मरीजों को इलाज में काफी दिक्कत होती थी, लेकिन डॉ. अंबुज की सेवाओं से अब मरीजों को घर-द्वार विशेषज्ञ उपचार सुविधा उपलब्ध हो सकेंगी। उन्होंने कहा कि ओपीडी को निशुल्क रखा गया है, ताकि हर वर्ग के मरीजों को विशेषज्ञ परामर्श उपलब्ध हो सके।