Follow Us:

हिमाचल के ऊपरी इलाकों में हुआ ताजा हिमपात, तापमान गिरा

समाचार फर्स्ट |

हिमाचल प्रदेश में बारिश के चलते तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई है। प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में रविवार को भी भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। वहीं शिमला में शनिवार को मौसम मिलाजुला बना रहा। दिन भर हल्की बूंदाबांदी होती रही। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने आठ सितंबर तक प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना जताई है।

ऊंची चोटियों पर हुआ ताजा हिमपात

प्रदेश के ऊपरी इलाकों में ताजा हिमपात हुआ है। जिला लाहौल स्‍पीति और चंबा स्थित मणिमहेश डल झील और कैलाश पर्वत में हल्का हिमपात हुआ है। भरमौर की ऊपरी पहाडि़यों में ताजा हिमपात होने की सूचना है। रोहतांग दर्रा, लेडी ऑफ केलांग पीक, घेपन पीक, बिल्वू पीक पर हल्की बर्फबारी हुई।