Follow Us:

एयरपोर्ट में नौकरी देने के नाम पर ठगी, सैंकड़ों युवा हुए शिकार

पी. चंद |

शिमला में फर्जी एजेसियों द्वारा प्रदेश के युवाओं से रोजगार के नाम पर ठगी करने के मामले सामने आर रहे हैं। जिसमें सोलन, चंबा, किन्नौर, शिमला और दूरदराज के गांव के सैंकड़ों युवाओं को एयरपोर्ट में नौकरी देने के नाम पर  जाली एजेसियों द्वारा ठगा गया। इन फर्जी एजेंसियों ने कई युवकों को शिमला, कांगड़ा और कुल्लू एयरपोर्ट पर नौकरी देने के बहाने या फर्जी अपॉइंटमेंट पत्र देकर रुपये 1000 से लेकर 60,000 रुपये या अधिक की धन राशि वसूल की गई है ।

फर्जी एजेंसी के चंगुल में फसने के बाद ठगी का शिकार हुए युवाओं ने आप-बीती शिमला एयरपोर्ट अथॉरिटी के कर्मचारियों को बताई। शिमला एयरपोर्ट के कर्मचारियों ने जांच पर पाया कि सालों से प्रदेश के कई युवाओं इन जाली एजेंसियों ने अपने जाल में फंसाकर ठगी का शिकार किया हैं।

इस उपलक्ष में शिमला एयरपोर्ट अथॉरिटी ने सभी प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रोनिक मीडिया से ये अनुरोध किया है कि संलग्न प्रैस विज्ञप्ति में उचित स्थान देकर प्रदेश के सभी युवकों को अवगत कराएं जिससे वो किसी फर्जी संस्था के जाल में ना फसे ।