सोलन के आंगनवाड़ी केंद्र में बच्चों की सेहत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। बच्चों को दिए जाने वाले आहार में फंगस लगी हुई है, इसके बावजूद भी वो आहार बच्चे खाने को मजबूर हैं।
दरअसल सरकार द्वारा बच्चों को आंगनबाड़ी में जो खाना मुहैया करवाया जाता है वह उनके शारीरिक विकास के लिए होता है ताकि वे कुपोषण का शिकार न हो सकें। लेकिन इस तरह का खाना बच्चे खाएंगे जिसमें कि फंगस लगा हो तो बच्चों की सेहत से खिलवाड़ होगा।
जब मीडिया तक यह बात पहुंची कि बच्चों को दी जाने वाली खिचड़ी में फंगस युक्त मूंगफली डाली जाती है तो मीडिया ने इस बात का कड़ा विरोध किया जिसके परिणामस्वरूप सरकार ने सभी आंगनबाड़ी केंद्रों से खराब मूंगफलियों को वापिस करने के निर्देश दे दिए हैं।
इस बारे में जब महिला एवं बाल विकास विभाग सीडीपीओ सोलन, पवन गुप्ता से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि खाद्य पदार्थों की खरीद-फरोख्त विभाग द्वारा बनाए गए स्वयं सहायता समूहों द्वारा की जाता है और अगर खाद्य पदार्थों में कोई त्रुटि पाई जाती है तो उसे तुरंत प्रभाव से बदला जाएगा ताकि बच्चों के स्वास्थ्य से कोई खिलवाड़ न हो सके।