<p>शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने आज यहां यू ट्यूब लाइव सत्र के माध्यम से दूसरे चरण, उज्ज्वल भविष्य पोर्टल और ई-संवाद ऐप का शुभारंभ किया। इस मौके पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि ई-पीटीएम का प्रथम चरण 4 अगस्त से 7 अगस्त तक आयोजित किया गया और इस कार्यक्रम की सफलता को देखते हुए अब ई-पीटीएम के दूसरे चरण की शुरूआत की जा रही है, जो पूरे प्रदेश में 16 से 19 अक्तूबर, 2020 तक चलेगा। प्रथम चरण में 48 हजार अध्यापकों के सहयोग से 92 प्रतिशत अभिभावकों को ई-पीटीएम से जोड़ा गया।</p>
<p>उन्होंने कहा कि ई-पीटीएम के माध्यम से संवाद स्थापित कर अध्यापक और विद्यार्थी सूक्ष्म योजनाएं बनाए और उनका सफलतापूर्वक कार्यान्वयन सुनिश्चित करें। इन सूक्ष्म योजनाओं में कोरोना से बचाव संबंधी शपथ को भी शामिल किया जाएगा और सरल सावधानियों जैसे सामाजिक दूरी, फेस मास्क पहनना अपने हाथों को साफ रखने के बारे में चर्चा की जाए। ई-पीटीएम को सफल बनाने में सभी अभिभावक अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें। प्रारंभिक कक्षाओं के लिए शुरू किए गए ई-संवाद कार्यक्रम की सफलता को देखते हुए इस कार्यक्रम को विस्तार प्रदान करते हुए अब जिला किन्नौर की उच्चतर कक्षाओं के लिए यह कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है। वर्तमान में लगभग तीन लाख 50 हजार विद्यार्थी ही ई-संवाद कार्यक्रम से जुड़े हुए हैं। </p>
<p>ई-संवाद ऐप के माध्यम से अभिभावकों को बच्चों की स्कूल की गतिविधियों संबंधी जानकारी एसएमएस के माध्यम से प्रदान की जाती है। 10वीं से 12वीं कक्षाओं के विद्यार्थियों को कॅरियर संबंधी मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए उज्जवल भविष्य पोर्टल का शुभारंभ करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस पोर्टल में रजिस्टर होने के उपरान्त विद्यार्थी अपने पसंदीदा विषय या कोर्स से संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकता है। इस पोर्टल के माध्यम से 460 से अधिक कोर्स, एक हजार से अधिक प्रतिस्पर्धात्मक परीक्षाओं, छात्रवृत्तियों, प्रदेश और देश के विश्वविद्यालयों संबंधी जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी।</p>
<p><img src=”/media/gallery/images/image(7405).jpeg” style=”height:78px; width:640px” /></p>
Gaggal Airport Expansion Case : हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने गगल हवाई अड्डे के विस्तारीकरण मामले…
Himachal Villagers Protest Tax Burden: हमीरपुर जिले की दडूही पंचायत के ग्रामीण सोमवार को उपायुक्त…
Nahan Kho-Kho Tournament: सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान में अंतर महाविद्यालय खो-खो…
Hamirpur BJP Membership Drive: हिमाचल प्रदेश में 3 सितंबर से शुरू हुए भारतीय जनता पार्टी…
Himachal Congress vs BJP: कांग्रेस के पूर्व मुख्य प्रवक्ता प्रेम कौशल ने भाजपा के 11…
हाईकोर्ट ने हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) के घाटे में चल रहे 9 और…