गगल एयरपोर्ट में हवाई सेवाओं के लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण सिविल ने दी मंजूरी
गगल हवाई अड्डे पर अब सुबह पांच से लेकर शाम सात बजे तक विमानों के आवागमन के लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण सिविल द्वारा मंजूरी प्रदान कर दी है। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण सिविल हवाई अड्डा गगल के निदेशक धीरेंद्र सिंह ने बताया कि गगल हवाई अड्डे पर सुबह पांच से लेकर शाम सात बजे तक विमानों के आवागमन के लिए मंजूरी मिल गई है। गगल हवाई अड्डे पर विमान सेवाएं संचालन करने बाली विमान कंपनियों से विमान संचालन को लेकर बात हो रही है। निदेशक ने बताया कि वर्तमान में सुबह सात बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक ही गगल हवाई अड्डे पर विमानों का आवागमन होता है।
जैसे ही गगल हवाई अड्डे से प्रात: पांच से सायं सात बजे तक हवाई सेवाओं का आवागमन होगा, इससे बाहर प्रदेशों से हिमाचल आने वाले यात्रियों को इसका फायदा होगा और साथ ही हिमाचल के लोगों को भी इससे बहुत फायदा होगा। उन्होंने पहले मुंबई, बंगलुरू, कोलकात्ता और अन्य जगह से आने वाले यात्री दिल्ली से गगल हवाई अड्डे के लिए दिन 12 बजकर 50 मिनट के बाद कोई भी विमान सेवा नहीं होने के कारण हिमाचल प्रदेश में आने वाले यात्रियों को परेशानी होती थी लेकिन अब जैसे ही गगल हवाई अड्डे पर सुबह से लेकर सायं तक दिल्ली से विमान संचालन होता है, तो इससे यात्रियों को भी फायदा होगा। निदेशक धीरेंद्र सिंह ने बताया कि एयरलाइन कंपनियों से पुष्टि होते ही सुबह से लेकर सायं तक शुरू होने की तिथि की घोषणा की जा सकती है।