Garbage blocking drainage: शिमला स्थित आइस स्केटिंग रिंक को आगामी सत्र के लिए तैयार करने के कार्य में बाधाएं उत्पन्न हो रही हैं। समस्या का मुख्य कारण रिवॉली रोड से कूड़ा-करकट का आकर रिंक की नालियों को अवरुद्ध करना है। इन नालियों के बंद होने के कारण पानी और कचरा रिंक के ग्राउंड पर जमा हो रहा है, जिससे रिंक की तैयारी में दिक्कतें आ रही हैं।
आइस स्केटिंग क्लब के प्रेस सचिव सुदीप महाजन ने बताया कि रिवॉली रोड से गिर रहा कूड़ा रिंक की नालियों को जाम कर रहा है, जिससे पानी की निकासी संभव नहीं हो पा रही है। इसके परिणामस्वरूप रिंक का ग्राउंड गंदगी और पानी से भर रहा है, जो आइस स्केटिंग सत्र की तैयारी के लिए बड़ी बाधा बन रहा है।
आइस स्केटिंग क्लब के प्रबंधन ने इस गंभीर समस्या को नगर निगम प्रशासन के समक्ष उठाया है। उन्होंने अपील की है कि नगर निगम इस समस्या का शीघ्र समाधान करे ताकि रिंक को सत्र के लिए समय पर तैयार किया जा सके।
क्लब प्रबंधन ने यह भी कहा कि अगर समय रहते उचित कदम नहीं उठाए गए तो रिंक की तैयारी में और देरी हो सकती है। नगर निगम प्रशासन से यह अपेक्षा की जा रही है कि वह पानी की निकासी सुनिश्चित करने के साथ-साथ रिंक की सफाई और संरचना को संरक्षित रखने के लिए ठोस प्रयास करे।