Ner Chowk Cylinder Explosion: नेरचौक शहर के चाक का गोहर इलाके में स्थित एक ढाबे में सिलेंडर फटने से बड़ा हादसा हो गया। इस दुर्घटना में 7 लोग झुलस गए, जिन्हें तुरंत नेरचौक मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। हादसे के दौरान ढाबे में मौजूद 3 कामगार और 4 ग्राहक झुलसे। घायलों में कामगार महेंद्र, संतोष, और केशव के साथ ग्राहक अमर चंद, गिरधारी लाल, प्रवीण कुमार, और तेज सिंह शामिल हैं।
घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने सक्रियता दिखाते हुए सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। मौके पर स्थानीय प्रशासन, व्यापार मंडल अध्यक्ष अमृतपाल सिंह और पटवारी ने पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। ढाबे के संचालक राकेश कुमार को प्रशासन द्वारा हरसंभव मदद का भरोसा दिया गया है।
जांच अधिकारी अनिल कटोच ने बताया कि घटनास्थल पर दो सिलेंडर मिले, जिनमें से एक सिलेंडर आग की चपेट में था और दूसरा फट चुका था। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। इस धमाके से ढाबे और आसपास के इलाके में भारी अफरा-तफरी का माहौल बन गया।