Follow Us:

गैस सिलेंडर हुआ महंगा, अब चुकाने होंगे इतने रुपये

समाचार फर्स्ट |

हिमाचल में घरेलू गैस सिलेंडर 93 रुपये महंगा हो गया है। नवंबर महीने में उपभोक्ताओं को रसोई गैस सिलेंडर लेने के लिए 779 रुपये चुकाने होंगे। अब उपभोक्ताओं को होम डिलीवरी के 50 रुपये अलग से देने होंगे। नवंबर महीने में घरेलू उपभोक्ताओं को कुल 829 रुपये देने पड़ेंगे। पहली योजना (DBTL) से जुड़ चुके उपभोक्ताओं को केंद्र सरकार 280.62 रुपये की सब्सिडी उनके बैंक खाते में लौटाएगी।

गैस कनेक्शन को आधार कार्ड से लिंक नहीं करने वाले उपभोक्ताओं को गैस सिलेंडर के पूरे दाम चुकाने होंगे। ऐसे उपभोक्ताओं को सब्सिडी नहीं मिलेगी। उधर, कामर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 147 रुपये बढ़े हैं। इस महीने 1382 रुपये में कामर्शियल गैस सिलेंडर मिलेगा। वहीं, कॉमर्शियल उपभोक्ताओं को 100 रुपये के डिलीवरी चार्जिस अतिरिक्त देने होंगे। पहली नवंबर से पूरे प्रदेश में गैस सिलेंडरों के नाम दाम लागू होंगे।