Follow Us:

ब्यास का जलस्तर बढ़ा, कभी भी खोले जा सकते हैं लारजी और पंडोह डैम के गेट

नवनीत बत्ता |

गर्मी के मौसम में ब्यास नदी के कैचमेंट एरिया में पहाड़ों पर बर्फ पिघलने से पंडोह बांध का जलस्तर निरंतर बढ़ रहा है और बढ़ते जलस्तर के कारण लारजी और पंडोह डैम के गेट किसी भी समय खोले जा सकते हैं। बीबीएमबी अधिकारी जेपी गुप्ता ने कहा कि बांध का जल स्तर सुरक्षा बिंदू तक पहुंच चुका है और सुरक्षा कारणों से क्षमता से अधिक पानी की निकासी के लिए किसी भी समय बांध के (स्पिलवे गेट) खोले जा सकते हैं।

उन्होंने पंडोह बांध से नीचे ब्यास नदी के किनारे रहने वाले लोगों, पर्यटकों तथा आम जनता से आग्रह किया है कि वे नदी किनारे न जाएं और गर्मियों के इस मौसम में पूरी सावधानी बरतें।