Follow Us:

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बज्रेश्वरी मंदिर में 1.25 लाख बार होगा गायत्री जाप

मृत्युंजय पुरी |

वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए शक्तिपीठ बज्रेश्वरी देवी मंदिर कांगड़ा में गायत्री जाप होगा। मंदिर आयुक्त एवं डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने आयोजन के लिए अनुमति दे दी है। मंदिर में 21 से 26 नवंबर तक गायत्री जाप होगा। छह पुजारी लगातार छह दिन तक 1 लाख 25 हजार 100 बार गायत्री मंत्र का जाप करेंगे और 26 नवंबर को हवन के साथ पूर्णाहुति डाली जाएगी। मंदिर के वरिष्ठ पुजारी पंडित रामप्रसाद शर्मा ने बताया कि सनातन धर्म में गायत्री मंत्र औऱ जाप का अहम महत्व है। किसी भी संकट से उभरने के लिए गायत्री जाप किया जाता है। उन्होंने कहा गायत्री मंत्र का 1 लाख 25 हजार 100 बार जाप करना आसान नहीं है।

मंदिर के सहायक आयुक्त और एसडीएम कांगड़ा अभिषेक वर्मा ने बताया कि इस संकट के समय गायत्री जाप सहायक होगा। हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में एक बार फ‍िर से तेजी से बढ़ोतरी होने लगी है। सितंबर और अक्‍टूबर माह में कोरोना संक्रमण के मामलों में कुछ स्थिरता आई थी। लेकिन त्‍योहारी सीजन के बीच सर्दी के मौसम की दस्‍तक से मामलों में तेजी से बढ़ौतरी हुई है। कोरोना संकट से देश दुनिया को उभारने के लिए बज्रेश्‍वरी देवी मंदिर में यह खास आयोजन किया जा रहा है।