Follow Us:

शिमला के गेयटी थियेटर में कैदियों द्वारा निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी का आगाज

|

शिमला के ऐतिहासिक गेयटी थिएटर में कैदियों द्वारा निर्मित उत्पादों की तीन दिवसीय प्रदर्शनी का आज से आगाज हो गया है। प्रदर्शनी का शुभारंभ एडीजी जेल एपी सिंह ने किया। इस प्रदर्शनी में ऊन, लकड़ी व बेकरी के विभिन्न उत्पादों को बेचने के लिए रखा गया है। जेल विभाग समय-समय पर कैदियों द्वारा निर्मित उत्पादो को मंच प्रदान करने के लिए इस तरह की प्रदर्शनियां लगाता रहता है।

एपी सिंह ने कहा कि विभाग ने पहले भी इस तरह की कई प्रदर्शनियां लगाई हैं। तीन दिवसीय इस प्रदर्शनी में कैदियों द्वारा निर्मित विभिन्न उत्पादों को बेचने के लिए लगाया गया है। उन्हें उम्मीद है कि पहले की तरह त्योहारी सीजन के चलते लोगों का अच्छा रिस्पांस देखने को मिलेगा। इससे जो मुनाफा मिलता है उसे कैदियों को दिया जाता है और कुछ सोशल वेलफेयर फंड में दिया जाता है, उसे भी कैदियों के लिए ही खर्च किया जाता है। उन्होंने कहा कि जेल विभाग जेल के अंदर भी स्किल डेवलपमेंट का प्रशिक्षण देता है उसकी भी तनख्वाह कैदियों को दी जाती है ताकि उन्हें भी स्वरोजगार के अवसर दिए जा सके।