Follow Us:

गीता ने पास की एचआरटीसी कंडक्टर की परीक्षा

desk |

कहते है कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता, मन में अगर सच में कुछ करने का जज्बा हो तो उस काम में सफलता अवश्य मिल जाती है। सुंदरनगर उपमंडल की ग्राम पंचायत मलोह के भदरोलु गांव की रहने गीता ने हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमिशन (HPSSC) की परीक्षा पास कर HRTC में कंडक्टर का पद हासिल किया है। 23 साल की गीता बचपन से ही टीचर बनना चाहती थी।

गीता ने 12वीं की पढ़ाई के बाद साइंस स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की और उसके बाद B.Ed की। इसके साथ ही इस होनहार बेटी ने TET के साथ CTET भी पास किया, गीता बचपन से ही पड़ने में काफी होशियार रही और 12वीं में 85% लेकर अपने स्कूल में प्रथम स्थान हासिल किया था। लेकिन किस्मत में कुछ और लिखा था। गीता टीचर तो नहीं बन पाई, लेकिन हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) में बतौर कंडक्टर अपनी सेवाएं देगी।

इस होनहार बेटी के पिता किसान है वहीं माता गृहणी है। इस होनहार बेटी को सोशल मीडिया में बधाई देने वालों की भीड़ लगी है।