पी. चंद। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर के गिरी पार को जनजातीय का जल्द दर्जा मिल सकता है। बीते दिन दिल्ली में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल गृहमंत्री अमित शाह से मिला और हाटी समुदाय को जनजाति का दर्जा देने का मुद्दा उठाया। इस पर गृह मंत्री ने सकारात्मक जवाब दिया है।
शिमला में सिरमौर विकास मंच ने पत्रकार वार्ता कर गृह मंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री का आभार जताया। मंच के अध्यक्ष सुनील ठाकुर ने बताया कि सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र जिसमें 154 पंचायत आती है और 3 लाख लोग एसटी का दर्जा देने की लंबे समय से मांग कर रहे थे।
मुख्यमंत्री जयराम सरकार के नेतृत्व आज में सिरमौर का एक प्रतिनिधिमंडल गृह मंत्री अमित शाह से मिला है ओर बहुत ही सकारात्मक भूमिका उनकी रही है और जो रिपोर्ट उनकी बार-बार रिजेक्ट की जाती है जो भी कमियां रिपोर्ट में थी उन्हें पूरी तरह से दूर कर दिया है और आरजीआई में केंद्र सरकार को रिपोर्ट सबमिट कर दी गई है। इसके लिए हाटी समुदाय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर समेत मंत्रियों का आभार जताया है और मोदी सरकार, राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप का भी धन्यवाद किया।