शिमला के नवबहार में बेहोशी की हालात में एक लड़की मिली है। तारा नामक इस लड़की को IGMC लाया गया है जहां उसका ईलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि सुबह लड़की पानी चेक करने के लिए टंकी देखने गई वहीं से गिर गई और बेहोश हो गई। बेहोशी की हालात में उसे IGMC लाया गया जहाँ इमरजेंसी में दाखिल करवाया गया है।
IGMC के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ रमेश चंद ने बताया कि 21-22 साल की लड़की को बेहोशी की हालात में IGMC लाया गया है जहां उसका ईलाज चल रहा है। लड़की की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।