Follow Us:

छात्राओं ने सीखे आत्मरक्षा के गुर

डेस्क |

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा, “सशक्त महिला” योजना के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला केलांग  के प्रांगण में छात्राओं को (सेल्फ डिफेंस) आत्मरक्षा शिविर का  आयोजन किया गया ।इस एक दिवसीय शिविर में आत्मरक्षा पुलिस विभाग  द्वारा  उदयपुर खंड से महिला पुलिस कर्मी मनीषा ने स्कूल की छात्राओं को आत्मरक्षा के गुरु सिखाए और बताया कि उन्हें अपने आप को कमजोर सोचने की आवश्यकता नहीं है।
वह अपनी आत्मरक्षा खुद कर सकती है ।  तुम्हें किसी पर भी निर्भर रहने की आवश्यकता नहीं। उन्होंने छात्राओं को जीवन में आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया । इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास अधिकारी खुशबिंदर ने महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजना के बारे में भी जानकारी दी । इस मौके पर उप शिक्षा निदेशक  सतीश राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के प्रधानाचार्य रमेश एवं पाठशाला के सभी अध्यापक एवं अध्यापिका भी उपस्थित रहे ।