Follow Us:

धर्मशाला में NGO की पहल, गीता बांट कर बताया महत्व

मृत्युंजय पुरी |

धर्मशाला में क्रांति NGO ने गीता जयंती के मौके पर लगभग 500 गीता की पुस्तकें लोगों में बांटी गईं. ये मुहिम उन्होंने हनुमान मंदिर कचहरी अड्डा से शुरू की. सबसे पहली गीता क्रांति NGO ने जिला कांगड़ा के उपायुक्त श्री निपुण जिंदल को दी.

क्रांति NGO के संस्थापक धीरज महाजन ने बताया कि गीता देने का मकसद सिर्फ एक ही है कि भगवत गीता में लिखा है कि बेज़ुबानों पर अत्याचार ना करें, अपने से दुर्बल पर बल का प्रयोग ना करें.

श्री कृष्ण ने तो अपना पूरा जीवन गाय माता को समर्पित किया है. इनकी इस पहल ने पूरे समाज की सोच बदली है.