राज्य महिला आयोग द्वारा जंजैहली के उप स्वास्थ्य केंद्र शंकर देहरा में कार्यरत महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता गीता वर्मा का बाइक में सफर करते हुए फोटो 'सशक्त महिला-सशक्त समाज-सशक्त प्रदेश-सशक्त राष्ट्र' पर आधारित कैलेंडर में प्रकाशित किया गया है।
इससे पहले करसोग के सपनोट गांव की गीता वर्मा का फोटो विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा जारी वार्षिक कैलेंडर के प्रथम पृष्ठ पर स्थान पाकर प्रदेश का नाम रोशन किया है।
गीता वर्मा को यह उपलब्धि मीजल्स-रूबेला टीकाकरण अभियान के दौरान उच्च जोखिम वाले क्षेत्र रायगढ़ में घुमंतू गुज्जर व अन्य समुदाय के 48 बच्चों को मीजल्स-रूबेला टीकाकरण करने के लिए हासिल हुई थी। उनके साथ इस अभियान में गीता भाटिया और प्रेमलता भाटिया ने भी पूरा सहयोग दिया और दुर्गम क्षेत्रों में टीकाकरण अभियान को सफल बनाया। गीता वर्मा की इस उपलब्धि के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी उन्हें बधाई दी है।