Follow Us:

हिमाचल के बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा मौका

desk |

हिमाचल के बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा मौका मिलने जा रहा है। हिमालयन स्टेट एडवेंचर पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचएसएपीसीएल) ने विभिन्न श्रेणियां के (463) पदों को भरने के लिए ऑनलाइन माध्यम द्वारा 18/11/2023 अंतिम तिथि तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। आवेदन की तिथि बढ़ाई नहीं जाएगी।

कॉरपोरेशन निगम लिमिटेड में जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (लिपिक) के (14) पद, सिविल इंजीनियरिंग के (15) पद, जूनियर इंजीनियर (जेई) के  (13) पद, ड्राइवर के (17) पद, जीएनएम के (10) पद, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर के (13) पद, डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर  के  (14) पद, सेटर कम सुपरवाइजर के (16) पद, लैब टेक्नीशियन के (13) पद, कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव के (16) पद, सिक्योरिटी गार्ड के (39) पद, सिक्योरिटी सुपरवाइजर के (24) पद, सेल्स मैनेजर के (18) पद, बैंक रिकवरी मैनेजर के (10) पद, स्टोर इंचार्ज के (9) पद, ब्रांच मैनेजर के (8) पद,

प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर के (11) पद, लाइब्रेरी अटेंडेंट के (12) पद, एमटीएस ऑफिसर के (10) पद, आईटीआई आल ट्रेड के (47) पद , पेट्रोल पंप एडवाइजर के (18) पद,  रिलेशनशिप मैनेजर के (12) पद, ऑफिस कोऑर्डिनेटर के (13) पद , टेलीकॉलर फीमेल के (14) पद, रिक्वायरमेंट ऑफिसर  के (29) पद, कार्यालय सहायक हेल्पर के (19) पद, डिलीवरी एसोसिएट्स  के (29) पदों को भरने के लिए अधिसूचना/ विज्ञप्ति जारी की गई है। सभी पद अनुबंध आधार पर भरे जाने हैं।

अनुबंध समाप्ति के बाद इन्हें स्थाई तौर पर रेगुलर किया जाएगा। इन पदों के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर 45 वर्ष तक निश्चित की गई है, अधिकतम आयु सीमा वर्ष में 5 वर्ष तक की छूट का प्रावधान दिया गया है।

उम्मीदवार यहां करें आवेदन:- इन पदों के लिए प्रदेश के इच्छुक महिला व पुरुष उम्मीदवार आवेदन करने के लिए अपनी शैक्षणिक योग्यता की मूल प्रमाण पत्रों की छाया प्रति, आधार कार्ड, हिमाचली बोनाफाइड, पैन कार्ड, रोजगार कार्यालय पंजीकरण प्रमाण पत्रों  की छाया प्रति सहित निगम लिमिटेड के व्हाट्सएप नंबर 85808-32076 पर साधारण या पीडीएफ फाइल बनाकर निर्धारित तिथि तक अपना आवेदन भेज सकते हैं।

उम्मीदवार को आवेदन करते समय पदनाम लिखना अनिवार्य किया गया है। इन पदों के लिए उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता आठवीं , दसवीं-बारहवीं , स्नातक, स्नातकोत्तर ,एमबीए मार्केटिंग /फाइनेंस, बीकॉम, एमकॉम ,पीजीडीसीए,  एमसीए , डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन बीटेक, एमटेक , संबंधित ट्रेड में डिप्लोमा/ डिग्री किसी मान्यता प्राप्त संस्थान बोर्ड से उत्तीर्ण होना अनिवार्य किया गया है। संबंधित पदों के अनुभवी उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी।

यह सभी पद हिमाचल प्रदेश के लिए ही आरक्षित किया गए हैं। कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू के आधार पर ही मुख्य चयन किया जाएगा। सभी पदों की लिखित परीक्षा में (150) ऑब्जेक्टिव  टाइप MCQ प्रश्न पूछे जाएंगे, जिसमें सामान्य ज्ञान/ एवरीडे साइंस/ जनरल हिंदी/ जनरल इंग्लिश/ गणित/ समाजशास्त्र / कंप्यूटर न्यूमेरिकल एटीट्यूड विषय से संबंधित  बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे।

लिखित परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को डेढ़ घंटे का समय दिया जाएगा। उम्मीदवार विस्तृत जानकारी के लिए कॉर्पोरेशन निगम  लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट www.hsapcl.in में जाकर जानकारी ले सकते हैं। कॉरपोरेशन द्वारा उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा 26 नवंबर 2023 को उम्मीदवारों के व्हाट्सएप नंबर पर ऑनलाइन ही ली जाएगी।

जबकि लिखित परीक्षा का परिणाम 25 दिसंबर 2023 को कॉरपोरेशन लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट  एवं समाचार पत्रों एवं मीडिया वेबसाइट पर घोषित किया जाएगा। सभी उम्मीदवारों को एनरोलमेंट नंबर ऑनलाइन ही जारी किए जाएंगे।

नियुक्त किए गए उम्मीदवारों को हिमाचल प्रदेश के किसी भी जिले में स्थाई तौर पर नियुक्ति दी जाएगी। नियुक्त किए गए उम्मीदवारों का मासिक वेतनमान ग्रेड- पे 12580/- रुपए से लेकर 35760/-  ग्रेड- पे रुपए मासिक तौर पर दिया जाएगा।

इसके अलावा प्रोविडेंट फंड,  प्रोविडेंट फंड , जीपीएफ , मेडिकल इंश्योरेंस,प्रमोशन, वेतनवृद्धि  की सुविधा भी मिलेगी।  उम्मीदवार अधिकतर जानकारी के लिए 9418139918 ,  8091424066 पर संपर्क कर सकते हैं।