1500 रुपये का इंतजार करने वाली हिमाचल की महिलाओं के लिए खुशखबरी है। इसके लिए प्रदेश सरकार की तरफ से लगभग 22 करोड़ रुपये का बजट संबंधित विभाग को जारी कर दिया गया है
ऐसे में जल्द ही महिलाओं को एक साथ अप्रैल से जून माह तक 4500 रुपये की किश्त मिलने शुरू हो जाएगी.
सरकार ने समाजिक न्यायिक और आधिकारिता विभाग, डीसी सहित कुछ उपमंडल प्रशासन को आदेश पत्र जारी कर दिया है. हालांकि हिमाचल के तीन जिलों कांगड़ा, हमीरपुर और सोलन की महिलाओं को अभी यह राशि नहीं मिलेगी। इसका कारण इन जिलों की विधानसभा देहरा, नालागढ़ और हमीरपुर में उपचुनाव होना है और यहां अभी आचार संहिता लगी हुई है।
ऐसे में इन तीन जिलों की महिलाओं को 1500 की राशि के लिए इंतजार करना होगा। इस योजना के लाभ के लिए् इंदिरा गांधा प्यारी बहना फॉर्म को भरकर तहसील कल्याण ऑफिस में जमा करवाना होगा. वहीं, फार्म में बताना होगा कि महिला किस वर्ग से, जाति क्या है और परिवार का कौन-कौन सदस्य सरकारी नौकरी, बोर्ड, निगम, आउसोर्स या अन्य नौकरी पर है. इसके अलावा, आधार कार्ड, राशन कार्ड, बैक खाता नंबर और आईएफएससी कोड की जानकारी भी दर्ज करवानी होगी.