हिमाचल सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादलों पर 31 मार्च तक रोक लगा दी है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने इसके बारे में सभी प्रशासनिक सचिवों, विभागाध्यक्षों, बोर्डों-निगमों के अध्यक्षों-उपाध्यक्षों को आदेश जारी कर दिए हैं। यह फैसला आगामी वित्तीय वर्ष का बजट तैयार करने और वार्षिक परीक्षाओं के चलते लिया गया है। वीरवार को मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार वित्तीय वर्ष 2020-21 के वार्षिक बजट को तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। ऐसे में फील्ड कार्यालयों में नियुक्त अधिकारी और कर्मचारी बजट को तैयार करने में व्यस्त होंगे। इसी तरह से कई अन्य अधिकारी वित्तीय वर्ष 2019-20 के बजट को 31 मार्च तक खर्च करने में भी व्यस्त रहेंगे।
इसी तरह से शिक्षकों को शैक्षणिक सत्र बंद करने और बोर्ड और विश्वविद्यालय की परीक्षाओं का काम होगा। इस दौरान कोई भी तबादला नहीं होगा। यह आदेश 31 मार्च 2020 तक लागू रहेंगे। कर्मचारियों की नई नियुक्तियों, पदोन्नतियों के मामलों में उनके नियुक्ति आदेश कंपीटेंट अथारिटी की मंजूरी के बाद जारी होंगे।