केंद्र सरकार ने पिछले तीन सालों में पेट्रोल और डीजल से 8.02 लाख करोड़ रुपये कमाए हैं। इसी वित्तीय वर्ष में पेट्रोल और डीजल पर लगी केंद्रीय एक्साइज ड्यूटी से 3.71 लाख करोड़ रुपये कमाए हैं।
ये जानकारी वित्त मंत्री निर्मला सितारमन ने संसद में पूछे गए एक सवाल के उत्तर में दी। सितारमन से पिछले तीन सालों में पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में बढ़ोतरी और उससे हुई कमाई का ब्योरा मांगा गया था।
वित्त मंत्री ने बताया कि अक्टूबर 5, 2018 और नवंबर 4, 2021 के बीच पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी 19.48 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 27.90 रुपये हो गई है। इस अवधि में डीजल पर एक्साइज ड्यूटी 15.33 रुपये से 21.80 प्रति लीटर हो गई थी। फरवरी 2, 2021 में एक्साइज ड्यूटी 32.98 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल और 31.83 रुपये प्रति डीजल के उच्चतम आंकड़े पर पहुंच गई थी।