रघुनाथ मंदिर कमेटी कुल्लू की बैठक आज मुख्य छड़ी बरदार महेश्वर सिंह की अध्यक्षता में सुलतालपुर में हुई। जिसमें कुल्लू, मंडी और शिमला के कारदारों ने भी भाग लिया। इस मौके पर सबसे पहले कारदारों ने प्रदेश सरकार के भगवान रघुनाथ मंदिर के अधिग्रहण को रद्द करने के फैसले की सराहना की और कहा कि यह फैसला सरकार को देव समाज के हित में हैं और इससे देव समाज को बल मिलेगा और देव परंपराएं बची रहेगी।
महेश्वर सिंह ने कहा कि सभी कारदारों ने देव समाज से जुड़ी हुई समस्याओं को लेकर भी अपने अपने विचार रखे और आने वाले समय में समस्याओं के हल को लेकर भी चर्चा की गई। इस दौरान मंडी जिला के देवी देवता कारदार संघ के अध्यक्ष शिव पाल शर्मा ने भी अपने विचार रखे।
गौरतलब है कि पूर्व की कांग्रेस सरकार ने भगवान रघुनाथ के मंदिर के अधिग्रहण का फैसला लिया था और मंदिर संचालन ट्रस्ट के अधीन लाया था लेकिन, वर्तमान की सरकार ने पूर्व सरकार के इस फैसले को रद्द करते हुए रघुनाथ मंदिर को ट्रस्ट से बाहर कर दिया है और अब इस मंदिर का संचालन महेश्वर सिंह के हाथ में रहेगा।