पूरे देश में 2 घंटे की पेन डाउन स्ट्राइक के बाद कल प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह चरमरा गई थी और लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। उसके बाद आज हिमाचल प्रदेश शिक्षक संघ के साथ-साथ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन भी 2 घंटे का पेन डाउन करेने वाले थे लेकिन इसी बीच में अब सूचना आई है कि प्रदेश सरकार ने संघ को बातचीत का न्योता दे दिया है।
संघ के महासचिव डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा से मिली जानकारी के अनुसार आज संघ की 12:00 बजे शिमला में पहले सेंट्रल बॉडी की अपनी बैठक होगी। जिसमें सरकार के साथ क्या बात करेगा उसको लेकर चर्चा की जाएगी और पूरी रूपरेखा तैयार की जाएगी। उसके बाद ही सरकार के साथ इन विषयों को लेकर बात की जाएगी।
उनका कहना है कि अभी तक महिला चिकित्सक के साथ हुए दुर्व्यवहार को लेकर सरकार ने कोई गिरफ्तारी नहीं की है। जिसको लेकर असुरक्षा की भावना महिला चिकित्सकों में विशेष रूप से हो गई है। इसलिए सरकार को सबसे पहले मेडिसन एक्ट को लेकर सोचना चाहिए कि इसे शक्ति के साथ कैसे लागू किया जाए।