Follow Us:

हिम केयर योजना को बढ़ाने जा रही है सरकारः विपिन परमार

नवनीत बत्ता |

हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार ने समाचार फर्स्ट से बात करते हुए कहा कि हिम केयर योजना को सरकार आगे बढ़ाने जा रही है। उन्होंने कहा कि अभी तक पूरे प्रदेश में पांच लाख के करीब लोग इस योजना के तहत हमारे साथ जुड़ चुके हैं और लोगों को 5 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा योजना के माध्यम से मिल रहा है।

अब सरकार ने फैसला किया है कि आज कैबिनेट में इसको लेकर चर्चा की जाएगी ताकि इस पर कोई निर्णय हो जाए और इसे करीब 1 महीने के लिए बढ़ा दिया जाए। उन्होंने कहा कि 20 तारीख को इस योजना में पंजीकृत होने की अंतिम तिथि है। लेकिन जिस तरह से लोग इस योजना से जुड़ रहे हैं और लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं में भारी लाभ इस योजना के माध्यम से हो रहा है। ऐसे में इस योजना को बढ़ाने का फैसला सरकार ले सकती है।

वहीं, प्रदेश में डॉक्टरों की चल रही पेन डाउन स्ट्राइक को लेकर उन्होंने कहा कि हम ऐसा बिल्कुल नहीं चाहते कि हमारे प्रदेश में स्ट्राइक जैसा कोई माहौल बने और लोगों को विशेष रूप से मरीजों को किसी भी तरह की असुविधा हो।  इसलिए हम चिकित्सक संघ से अपील करते हैं कि वह स्ट्राइक में ना जाकर अपने काम की तरफ ध्यान दें और जहां तक डॉक्टरों की सुरक्षा की बात है तो पूरी जिम्मेदारी सरकार की इस को लेकर है।

सिराज का जो मामला है उसको लेकर उन्होंने कहा कि पुलिस ने आरोपी की तलाश जारी रखी है। संबंधित डॉक्टर को चार-पांच लोगों के चित्र दिखाए थे ताकि वह उसकी शिनाख्त कर सके। लेकिन अभी तक आरोपी गिरफ्तार नहीं हुआ है। स्वास्थ्य मंत्री में कहा कि सरकार इस मामले को लेकर पूरी तरह गंभीर है और जल्द ही आरोपी व्यक्ति पकड़ा जाएगा।