पूर्व मंत्री जीएस बाली ने सरकार से अनुरोध किया है कि सरकार हालात को समझे । जो लोग जहां तहां से पैदल घर आ रहे हैं । वो सभी मजबूरी में आ रहे हैं । एक व्यवस्था के तहत सरकार सबको वापस लाये । ऐसा नहीं करने पर आगे हालात ओर खराब हो सकते हैं ।
पूर्व मंत्री ने कहा कि जो लोग आ रहे हैं उनका कोई रिकोर्ड सरकार के पास नहीं है न कभी पता चलेगा की कौन कब आ गया । इससे बेहतर यह है कि बाहर फंसे राज्य के लोगों का तहसील स्तर पर डाटा बैंक तैयार किया जाए । जिन स्थानों पर वो हैं वहां के लिए स्पेशल बसें भेजी जाए । तहसील स्तर पर आए हुए लोगों की जांच, कैम्प बनाकर की जाए । एहतियात के तौर पर लोगों के घर के बाहर बोर्ड लगवा दिया जाए कि 14 दिन निगरानी में क़ैप में रहें ।
जीएस बाली ने कहा कि बिना संसाधनों के हमारे लोग कब तक बाहर पड़े रहेंगे । उनके आने से कोई कोरोना नहीं फैल जाएगा । अगर सही तरीक़े से उन्हें लाया और रखा जाता है । इससे ज्यादा खतरा तो तब हैं जब लोग खुद से अपने घर पहुंच रहे हैं ।