Follow Us:

बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी पर अंकुश लगाए सरकार, भारतीय मजदूर संघ ने उठाई मांग

जसबीर कुमार |

देश में बढ़ती महंगाई बेरोजगारी के खिलाफ एक और जहां विपक्ष सरकार पर निशाना साध रहा है तो वहीं अब भारतीय मजदूर संघ ने भी केन्द्र सरकार को इन मुददों पर घेरना शुरू कर दिया है । भारतीय मजदूर संघ की अखिल भारतीय कार्यकारिणी के आह्वान पर आज हमीरपुर जिला कार्यकारिणी ने केन्द्र सरकार को घेरा। संघ ने उपायुक्त के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजकर सरकार से महंगाई पर लगाम लगाने की मांग की ।

हमीरपुर में भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष तिलकराज शर्मा ने कहा कि हाल ही में हुई केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक में सरकार से बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी पर कोई कदम उठाने की मांग करने का फैसला लिया गया है। इसी कड़ी में आज सभी जगह उपायुक्तों के माध्यम से 10 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन भेजा जा रहा है ।

संघ ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि संघ ने हमेशा मजदूरों की मांगो को उठाया है मगर सरकार मुददों के प्रति गंभीर नहीं है । उन्होंने कहा कि सरकार सेब और किसानों के मुद्दे पर सही निर्णय नहीं ले रही है । उन्होंने सरकार पर ठेकेदारी प्रथा को बढ़ावा देना का आरोप भी लगाया ।