Follow Us:

हमीरपुरः भोरंज अस्पताल में खाली पड़े चिकित्सकों के पदों को भरें सरकार

रमित शर्मा |

भारतीय राष्ट्रिय किसान संगठन के प्रदेष उपाध्यक्ष डॉ रमेष डोगरा ने भोरंज अस्पताल का दौरा किया और रोगियों से मुलाकात करके उनका कुषलक्षेम पूछा। इसके अलावा रोगियों से उनके स्वास्थ्य और उपचार की व्यवस्था का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि भोरंज अस्पताल का दर्जा पर दर्जा बढ़ाया जा रहा है। लेकिन चिकित्सकों की संख्या में वृद्धि नहीं हो रही है। यही बजह है कि आज भी रोगियों को हमीरपुर अस्पताल और कॉलेज के लिये रेफर करना पड़ रहा है।

सरकार ने लाखों रूपए की अस्ट्रासाउंड मशीन की सुविधा दी है। लेकिन विषेशज्ञ डाक्टर की सुविधा न होने से रोगियों को उसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। हमीरपुर से आने वाले डाक्टर की रोगियों में चिंता बनी रहती है। उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मांग की कि भोरंज अस्पाल के दर्जे के मुताबिक सुविधाओं की भी व्यवस्था की जाए और खाली पडे चिकित्सकों को प्राथमिकता के आधार भरा जाए। उन्होंने प्रदेष सरकार ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधाएं ग्रामीण स्तर पर देने की बात कर रही है लेकिन भोरंज अस्पताल में इसके विपरीत है। उन्होंने अस्पताल की सफाई व्यवस्था की सराहना की और कहा कि इस व्यवस्था को भविश्य में भी बनाए रखें। इस दौरान उनके साथ जिला संगठन के सलाहकार एवं कंज्याण पंचायत के पूर्व प्रधान पवन कुमार और अन्य उपस्थित थे।