हिमाचल प्रदेश में कोरोना को लेकर वैक्सीनेशन अभी भी चल रहा है। प्रदेश में 4090342 लोगों को पहली डोज़ जबकि 1387351 लोगों को दूसरी डोज़ भी लग चुकी है। यानी कि 5477693 लोगों अभी कुल डोज़ लगी हैं। जबकि अभी भी लाखों लोगों को डोज़ लगनी बाकी है। लेकिन चोंकाने वाली बात यह है कि फ्री कोरोना वैक्सीनेशन के प्रचार-प्रसार पर प्रदेश सरकार 78 लाख रुपये से अधिक खर्च कर चुकी है।
किन्नौर से कांग्रेस विधायक जगत सिंह नेगी के सवाल के लिखित जवाब में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विधानसभा में कहा कि इस साल 30 जून तक कोविड वैक्सीन के विज्ञापनों पर कुल 78,04,165 रुपये खर्च किए गए हैं। इस ख़र्च में अखबारों और पत्रिकाओं में विज्ञापनों पर 48,15,185 रुपये, समाचार वेबसाइटों और वेब पोर्टलों पर 9,70,000 रुपये और 228 होर्डिंग लगाने पर 20,18,980 रुपये शामिल है।