Himachal teacher recruitment news: हिमाचल प्रदेश में शिक्षा विभाग के गेस्ट टीचर फैकल्टी को लेकर विपक्ष के आरोपों पर सीएम के मीडिया एडवाइजर नरेश चौहान ने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता खुद आक्रोशित हैं, लेकिन यह आक्रोश जनता में नहीं, बल्कि भाजपा में है। भाजपा की ओर से गेस्ट फैकल्टी के विषय पर जो प्रचार किया जा रहा है, वह पूरी तरह से गलत है। नरेश चौहान ने यह स्पष्ट किया कि गेस्ट फैकल्टी का उद्देश्य केवल पार्ट-टाइम शिक्षक के तौर पर सेवाएं देना है। ऐसे शिक्षक जिन्हें अंतरिम रूप से, जैसे कि जब कोई शिक्षक छुट्टी पर जाता है, उनके स्थान पर काम करने के लिए रखा जाएगा। यह व्यवस्था छात्रों की पढ़ाई में कोई व्यवधान न पड़े, इसके लिए की जा रही है।
उन्होंने यह भी कहा कि कोई भी स्थायी रोजगार गेस्ट फैकल्टी के तहत नहीं दिया जा रहा है। सरकार द्वारा 6 हजार शिक्षकों की भर्ती की जा रही है, और विपक्ष इस विषय पर गलत प्रचार कर रहा है।
इसके अलावा, उन्होंने भाजपा द्वारा 18 दिसंबर को धर्मशाला में आयोजित आक्रोश रैली पर भी प्रतिक्रिया दी। नरेश चौहान ने कहा कि भाजपा के नेता एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ में हैं और अपने ही आक्रोश का शिकार हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस के दो साल पूरे होने के समारोह में बिलासपुर में हजारों लोग पहुंचे और उनकी सरकार की नीतियों पर अपनी सहमति जताई। भाजपा हमेशा से सरकार को कमजोर करने का प्रयास कर रही है, लेकिन इसे वह सफल नहीं कर पाए हैं।
नरेश चौहान ने मुख्यमंत्री के कार्यों की तारीफ करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सुक्खू ने प्रदेश के दूरदराज क्षेत्रों में जाकर जनता के मुद्दे सुने और उनका समाधान किया, जिसके कारण भाजपा बौखला गई है।
वहीं, शीतकालीन सत्र को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार पूरी तरह से तैयार है और विपक्ष के सभी सवालों का जवाब सदन में दिया जाएगा। भाजपा को केवल विरोध करने का काम नहीं करना चाहिए, बल्कि सकारात्मक भूमिका निभानी चाहिए।
BJP Protest in Dharamshala: धर्मशाला के तपोवन में स्थित जोरावर स्टेडियम में भारतीय जनता…
Winter Session 2024: हिमाचल प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज पहला दिन है, जिसमें…
AuspiciousDay: आज पौष माह की संकष्टी चतुर्थी है, जो हर माह कृष्ण पक्ष की चतुर्थी…
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) आज आपका दिन अनुकूल रहेगा…
Young man collapses while bowling: मंडी जिले के धर्मपुर में मंगलवार को क्रिकेट मैच…
विधानसभा के शीत सत्र के लिए सरकार धर्मशाला पहुंची, कल से शुरू होगा सत्र सर्वदलीय…